कांग्रेस पार्टी को झूठ की दुकान कहना ये प्रधानमंत्री मोदी को शोभा नहीं देता-कांग्रेस
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को झूठ की दुकान कहना ये प्रधानमंत्री पद को शोभा नहीं देता. अगर हम इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करें तो आपको सही लगेगा? उन्होंने कहा कि आप अपना न सही तो कम से कम अपने पद की गरिमा का ही ख्याल रखें क्योंकि इस पद पर नेहरू जी, इंदिरा जी और अटल जी रह चुके हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की सरकार और कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि तेलंगाना की सरकार ने केवल 4 काम किए हैं, पहला, सुबह-शाम मोदी और केंद्र सरकार को गाली देते रहना. दूसरा, एक परिवार को ही सत्ता का केंद्र में रखा. तीसरा यहां का आर्थिक विकास को बर्बाद कर दिया. चौथा, हर जगह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। वही आगे आपको जानकारी देते चले कि पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह मुहब्बत की दुकान चलाने नही निकले है बल्कि यह लूट की दुकान चलाने निकले हुए हैं।