पटना में एलजेपी के नेताओं के साथ चिराग पासवान की बैठक शुरू,कई मुद्दो पर चर्चा की संभावना

 पटना में एलजेपी के नेताओं के साथ चिराग पासवान की बैठक शुरू,कई मुद्दो पर चर्चा की संभावना
Sharing Is Caring:

पटना में चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद हैं. बैठक में चिराग को एनडीए में शामिल होने को लेकर कोई भी फैसला लेने को अधिकृत कर दिया गया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से पटना में मुलाकात की है.chirag मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा, “यह हमारा पुराना घर है. हम दोनों ने मुलाकात की हैं, हम जब भी मिलते हैं तो अच्छी बात होती है. रामविलास पासवान और बीजेपी ने हमेशा लोगों को खुश रखने का काम किया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि जब चिराग पासवान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनसे मेरा व्यक्तिगत और पुराना संबंध है। हालांकि चिराग पासवान ने स्वीकार किया किया नित्यानंद राय से उनकी मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।chirag paswan nitish kumar 83502061 इसके साथ ही एनडीए में जाने पर भी चर्चा हुईं हैं। उन्होंने एनडीए गठबंधन में फिर से जाने के सवाल पर कहा कि समय आने पर बता दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी दलों को एकजुट करने के अभियान के संबंध पर उन्होंने कहा कि अब यही उनका काम बचा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post