पूर्व की सरकार में चहेतों को मिलती थी लोन: कांग्रेस पर पीएम मोदी का तीखा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 9 साल पहले ये फोन बैंकिंग मेरे और आपके जैसे सामान्य नागिरकों के लिए नहीं था. उस समय एक खास परिवार के करीबी, ताकतवर नेता बैंक को फोन कर अपने चहेतों को कुछ हजारों करोड़ रुपये का लोन दिलवाया करते थे. ये लोन कभी चुकाया नहीं जाता था. ये फोन बैंकिंग घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था. पीएम मोदी ने आगे कहा, अर्थव्यवस्था के विस्तार में हमारे बैंकिंग सेक्टर की भी अहम भूमिका होती है. आज भारत उन देशों में से एक है, जहां का बैंकिंग सेक्टर सबसे मजबूत माना जाता है. मगर 9 वर्ष पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. जब सत्ता का स्वार्थ राष्ट्रहित पर हावी होता है तब कैसी बर्बादी होती है, देश में कई उदाहरण हैं. हमारी बैंकिंग सेक्टर ने तो पिछली सरकार के दौरान इस बर्बादी को महसूस किया है। वही आपको बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेलों को संबोधित करते हुए कहा, आजादी कहा, आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जब देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है,
सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करने का अवसर मिलना बहुत सम्मान की बात है. इस देश के लोगों ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. पीएम मोदी ने कहा, अगले 25 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं. पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा, जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं उनके लिए यह यादगार दिन है लेकिन साथ-साथ देश के लिए भी यह बहुत ऐतिहासिक दिवस है. 1947 में आज के ही दिन तिरंगे को संविधान सभा द्वारा वर्तमान स्वरूप में स्वीकार किया गया था.