प्रीति लोबाना को गूगल ने दी बड़ी जिम्मेदारी,भारत में Google की अब संभालेंगी कमान

 प्रीति लोबाना को गूगल ने दी बड़ी जिम्मेदारी,भारत में Google की अब संभालेंगी कमान
Sharing Is Caring:

टेक दिग्गज गूगल ने भारत में बड़े फेरबदल किए हैं। कंपनी ने गूगल इंडिया के नए हेड की नियुक्ति कर दी है। गूगल ने भारत में कंपनी की कमान संभालने की जिम्मेदारी प्रीति लोबाना को सौंपी है। प्रीति गूगल इंडिया में संजय गुप्ता की जगह लेंगी। कंपनी ने संजय गुप्ता को एशिया पैसिफिक रीजन का नया गूगल प्रसिडेंट एप्वाइंट किया है। प्रीति लोबाना को गूगल ने प्रसिडेंट और वॉइस प्रेसिडेंट दोनों ही पदों पर नियुक्त किया है। आपको बता दें कि मेटा के बाद गूगल दुनिया की दूसरी ऐसी बड़ी कंपनी है जिसने कंपनी की कमान किसी महिला को दी है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रीति लोबाना पिछले तीन दशकों से टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल इंडस्ट्रीज की दुनिया से जुड़ी हुई हैं।

1000444504

प्रीति पिछले आठ साल से गूगल में काम कर रही हैं। अब कंपनी ने उन्हें भारत को लीड करने की जिम्मेदारी दी है। गूगल इंडिया की हेड बनने के बाद प्रीति लोबाना के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विस्तार की होगी। इसके साथ ही उन पर गूगल की स्ट्रेटजी को भारत पर लागू करने की भी जिम्मेदारी होगी। प्रीति लोबाना ने गुजरात के अहमदाबाद से IIM की डिग्री हासिल की है। करियर में तो उनके पास शानदार रिकॉर्ड है ही इसके साथ ही वे कंपनियों में बड़े बदलाव करने के लिए भी जानी जाती हैं। उनके पास बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन, ऑपरेशनल एक्सीलेंस के साथ साथ कस्टमर एक्सपीरियंस के क्षेत्र में शानदार अनुभव है। Google India की हेड नियुक्त होने से पहले वे नेटवेस्ट ग्रुप, अमेरिकन एक्सप्रेस, ANX Grindlays Bank और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। इन जगहों पर प्रीति ने बिजनेस स्ट्रैटजी, प्रोडक्ट मैनेजमेंट जैसे कई सारे सेक्टर पर काम किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post