कल के विवाद के लिए माफी मांगे बीजेपी,सपा सांसद ने डिंपल यादव ने की मांग

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “हम चाहते हैं कि बीजेपी सांसद माफी मांगें क्योंकि उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है जो देश के हर नागरिक के लिए आदर्श हैं.” कल संसद में हुए विवाद पर कांग्रेस की शिकायत पर डिंपल ने कहा, “बीजेपी सिर्फ एक पक्ष के साथ आगे बढ़ती है. वह कभी भी देश के संविधान, लोकतंत्र और उसके लोगों के साथ आगे नहीं बढ़ती. मुझे लगता है कि बीजेपी को कल के विवाद के लिए माफी मांगनी चाहिए क्योंकि इसके लिए सिर्फ बीजेपी सरकार और बीजेपी के सांसद ही जिम्मेदार हैं.”इंडिया गठबंधन के सांसदों के उलट एनडीए सांसदों की ओर से संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उनकी ओर से कांग्रेस पर डॉ. बीआर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया गया।

लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. जबकि राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद 12 बजे जब फिर से शुरू हुई तो यहां भी सदन को अनिश्चितकाल काल के लिए स्थगित कर दिया गया. हालांकि सत्र के अंतिम हफ्ते में देश की राजनीति बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर गरमा गया. कल गुरुवार को संसद परिसर में सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया. इस धक्का-मुक्की में बीजेपी के 2 सांसद घायल भी हो गए. विपक्ष अंबेडकर से संबंधित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक टिप्पणी को लेकर केंद्र और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. वे अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।