टीपू सुल्तान के परिवार के सदस्य हैं DK शिवकुमार-कर्नाटक में बोले CM हिमंत

 टीपू सुल्तान के परिवार के सदस्य हैं DK शिवकुमार-कर्नाटक में बोले CM हिमंत
Sharing Is Caring:

कर्नाटक के गोनिकोप्पा में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक चुनावी रैली में कहा कि डीके शिवकुमार टीपू सुल्तान के परिवार के सदस्य हैं. अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में लौटती है तो यह कर्नाटक पीएफआई घाटी बन जाएगा.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए बेंगलुरु में मेगा रोड शो कर रहे हैं, जो कि अबतक का सबसे बड़ा 26 किलोमीटर का रोड शो है। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान सुनहरी पगड़ी में सबको आकर्षित करते दिख रहे हैं।untitled 1678882963 खास बात ये है कि इसमें करीब 10 लाख लोगों के हिस्सा ले रहे हैं।पीएम मोदी के इस रोड शो में बजरंगबली भी नजर आए हैं। दरअसल भीड़ में एक शख्स भगवान हनुमान के भेष में नजर आया। रोड शो के दौरान काफी संख्या में लोग उमड़े हैं।बता दें कि हाल ही में कांग्रेस की तरफ से बजरंगदल को बैन करने की बात कही गई थी।ऐसे में बीजेपी इसे चूनावी मुद्दा बनाकर कर्नाटक की जनता को लुभाने के प्रयास कर रही है।हालांकि कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि सत्ता में आने पर बजरंगदल जैसे संगठनों को बैन कर दिया जाएगा। Tipu Sultan Jayanti History Parichay Interesting Factsइसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा में इस मुद्दे को बजरंगबली से जोड़ते हुए कांग्रेस पर जवाबी हमला किया था।बेंगलुरु में पीएम मोदी का रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से शुरू हो गया है। कुल 26 किलोमीटर की दूरी कवर करते हुए ये रोड शो ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर जा खत्म होगा। खास बात ये है कि भारतीय जनता पार्टी ने इसका नाम नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम,(हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव) रखा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post