कांग्रेस ने बजरंग बली का अपमान कियाः अमित शाह का तीखा हमला

 कांग्रेस ने बजरंग बली का अपमान कियाः अमित शाह का तीखा हमला
Sharing Is Caring:

कर्नाटक के बेलगावी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने सालों तक भगवान राम को ताले में बंद कर रखा, लेकिन PM नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया. जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग बली का अपमान किया है. इसके अलावा उनका एक बड़ा नेता बोलता है कि बजरंग बली की जन्मतिथि क्या है, क्या आपके पास सर्टिफिकेट है?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए बेंगलुरु में मेगा रोड शो कर रहे हैं,congress protests जो कि अबतक का सबसे बड़ा 26 किलोमीटर का रोड शो है। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान सुनहरी पगड़ी में सबको आकर्षित करते दिख रहे हैं। खास बात ये है कि इसमें करीब 10 लाख लोगों के हिस्सा ले रहे हैं।पीएम मोदी के इस रोड शो में बजरंगबली भी नजर आए हैं। दरअसल भीड़ में एक शख्स भगवान हनुमान के भेष में नजर आया। रोड शो के दौरान काफी संख्या में लोग उमड़े हैं।बता दें कि हाल ही में कांग्रेस की तरफ से बजरंगदल को बैन करने की बात कही गई थी।ऐसे में बीजेपी इसे चूनावी मुद्दा बनाकर कर्नाटक की जनता को लुभाने के प्रयास कर रही है।Screenshot 2023 05 06 13 36 03 35 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12हालांकि कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि सत्ता में आने पर बजरंगदल जैसे संगठनों को बैन कर दिया जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा में इस मुद्दे को बजरंगबली से जोड़ते हुए कांग्रेस पर जवाबी हमला किया था।बेंगलुरु में पीएम मोदी का रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से शुरू हो गया है। कुल 26 किलोमीटर की दूरी कवर करते हुए ये रोड शो ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर जा खत्म होगा। खास बात ये है कि भारतीय जनता पार्टी ने इसका नाम नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम,(हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव) रखा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post