लालू यादव के आरक्षण वाले बयान पर भड़के डिप्टी सीएम सम्राट,आज भी लालू यादव और आरजेडी के नाम से डरते हैं लोग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार (07 मई) को देश की 93 सीटों में से बिहार की पांच सीटों पर भी मतदान जारी है. इस दौरान तमाम पार्टियों के बड़ें नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. सभी अपनी-अपनी जीत का दवा ठोक रहे हैं. इस बीच लालू यादव ने अपनी जीत का दवा करते हुए मुसलामनों के आरक्षण के पक्ष में बयान दिया है. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. सम्राट चोधरी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “लालू जी जब स्वयं मुख्यमंत्री थे तब आरक्षण में मुसलमान को डालकर धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया था. प्रधानमंत्री ने कहा है कि अति पिछड़े और ओबीसी के आरक्षण को काटकर मुसलमान को आरक्षण नहीं देना है. मंडल कमीशन में पिछड़ों और अति पिछड़ों को आरक्षण देने की बात कही गई है”वहीं लालू यादव के संविधान और लोकतंत्र खतरे में है कहे जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में लालू यादव 15 साल मुख्यमंत्री रहे. इस दौरान बिहार के लोग तरसते रहे. 15 साल में क्या काम हुआ. सब जानते हैं. बिहार में विकास के काम रुक गए. डेवेलपमेंट खत्म हो गया. आज भी लालू यादव और आरजेडी के नाम से लोग डरते हैं.बिहार में हो रहे तीसरे चरण की वोटिंग पर सम्राट चौधरी ने जनता से कहा कि जो आपके लिए काम कर रहा है. आप उसको वोट दें. उन्होंने कहा कि आपके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जो लगातार आपके कमिटमेंट्स और गारंटी के साथ काम पूरा किए हैं, उसके लिए जरुर आग्रह करूंगा कि एक-एक वोट देकर देश को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करें.बता दें कि आज तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बार अच्छी वोटिंग होने की संभावना है. इससे पहले के दो चरणों में वोटिंग प्रतिशत 2019 के चुनाव से कम रहा था, जिसे लेकर विपक्ष का कहना है कि जनता में सत्ता पक्ष के प्रति नाराजगी है. इस बार जीत महागठबंधन की ही होगी।