आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर लगाया गंभीर आरोप,LG ने पुलिस फोर्स को बर्बाद कर दिया है..
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की कानून-व्यवस्था ठप हो गई है। ‘आप’ ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी के पुलिस बल को ‘बर्बाद’ कर दिया है। इसे लेकर उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ‘आप’ के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पिछले कुछ दिनों में सामने आई अपराध की कुछ घटनाओं का जिक्र किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जाफराबाद में अन्य लोगों की मौजूदगी में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पीड़ित हत्या का गवाह था और उस पर कई बार चाकू से वार किया गया। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ महीनों में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों से पता चलता है कि देश की राजधानी दिल्ली में अपराध दर सबसे अधिक है। एक लाख की आबादी पर 1,832 अपराध दर्ज किए गए, जो राष्ट्रीय औसत से सात गुना अधिक है।”