दिल्ली की हवा हुई जानलेवा,दिवाली से पहले पूरी दिल्ली हुई धुआं-धुंआ,300 के पर पहुंची AQI

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. आज भी दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब श्रेणी’ में दर्ज की गई. आज यानि मंगलवार को दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 303 दर्ज किया गया. हालांकि, कल के मुकाबले AQI थोड़ा कम है. कल दिल्ली का AQI 306 था. ग्रैप-2 के तहत पाबंदियां लागू हो गई हैं, लेकिन इसका कोई असर दिल्ली की हवा में नहीं दिख रहा है.दिल्ली के धीरपुर आनंद विहार, लोधी रोड के आसपास भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. हालांकि, बीते तीन दिनों से दिल्ली की हवा लगातार खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है. इससे पहले दिल्ली में 17 मई को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई.दिल्ली ओवरऑल- 303आईआईटी दिल्ली- 306एयरपोर्ट- 313दिल्ली यूनिवर्सिटी- 335धीरपुर- 327बता दें कि जब एक्यूआई 0 से 50 के बीच रहता है तो हवा की गुणवत्ता ‘अच्छी’ मानी जाती है।

वहीं, 51 से 100 के बीच AQI को ‘संतोषजनक’ माना जाता है. AQI 101 से 200 के बीच हो तो वायु की गुणवत्ता ‘मध्यम’ स्तर की मानी जाती है. 201 से 300 के बीच हवा की गुणवत्ता को ‘खराब’ श्रेणी में माना जाता है. 301 से 400 के बीच की AQI को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच जब एक्यूआई दर्ज होता है तो ऐसी हवा की क्वालिटी ‘गंभीर’ मानी जाती है, मतलब कि ऐसी हवा में सांस लेने से लोग बीमार हो सकते हैं.अक्टूबर में दिल्ली में कम बारिश हुई है. शहर में बढ़ते प्रदूषण की प्रमुख वजह यह भी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज सुबह में दो किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी.वहीं, दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए डॉक्टर्स सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि जिन लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें हैं, वो लोग मार्निंग वॉक के लिए बाहर न जाएं. जहां पर ट्रैफिक है, उन रास्तों पर भी न निकलें।