विजयादशमी के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज किया शस्त्र पूजा,कहा-देश का कद दुनिया में बुलंद हुआ

 विजयादशमी के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज किया शस्त्र पूजा,कहा-देश का कद दुनिया में बुलंद हुआ
Sharing Is Caring:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के मौके पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग में शस्त्र पूजा की. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, आज के 4 साल पहले मैं यहां आया था मुझे लगा कि मैं विजयदशमी आपके साथ मनाऊं. जिन कठिन परिस्थितियों में आपलोग देश के सुरक्षा की जिम्मेदारी करते हैं इसके लिए मुझे उन पर नाज है।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, अधिकांश जवानों की ये इच्छा होती है कि एक बार सेना में सेवा दें. राजनीति में नेता भी ये चाहते हैं कि टेरिटोरियल आर्मी के जरिए सेना की वर्दी हमारे बदन पर आ जाए ये इच्छा होती है।

IMG 20231024 WA0007

इस वर्दी की क्या अहमियत है ये देश के नागरिकों को पता है. यदि गांव का साधारण सा व्यक्ति जो गलत चीजों को स्वीकार नहीं कर सकता उसे लोग फौजी स्वभाव का कहते हैं. ये इस देश के जवानों के प्रति लोगों का सम्मान है. ।भारत का कद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है. आपने यदि देश की सीमाओं सुरक्षित न रखा होता, तो भारत का कद जो आज है दुनिया में, वो न होता. पहले भारत कई देशों से हथियार खरीदते थे. आज हम 20 हजार करोड़ से ज्यादा के हथियार निर्यात कर रहे हैं. हम ये भी कोशिश करते हैं कि विदेश की टेक्नॉल़ॉजी को भारत में लाएं और इसमें भारत के लोगों का भी हाथ होना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post