11 मई को सीएम नीतीश महाराष्ट्र का करेंगे दौरा,शरद पवार-उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात

 11 मई को सीएम नीतीश महाराष्ट्र का करेंगे दौरा,शरद पवार-उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मिशन विपक्षी एकता में जुटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार 11 मई को मुंबई का दौरा कर सकते हैं। और वहां वो एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।उससे पहले बता दें कि सीएम नीतीश कुमार हाल ही में दिल्ली का दौरा किया था जिसमे उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे और राहुल गांधी के साथ साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सियासी घटनाक्रम पर चर्चा किया था।sharad pawar speech1उसके बाद सीएम नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।दरअसल बता दें कि शरद पवार मुबई में उपलब्ध होंगे। क्योंकि अभी वो मुंबई से बाहर हैं। और कयास लगाए जा रहे हैं कि मुलाकात की तारीख तभी तय होगी। जब वो मुंबई आ जाएंगे। और 11 मई तक उनके मुंबई पहुंच जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार की उद्धव ठाकरे और शरद पवार से फोन पर बात हुई है।नीतीश के उद्धव और शरद पवार से मुलाकात इसलिए भी तय मानी जा रही है। क्योंकि हाल ही में विपक्षी एकता की मुहिम का संदेश लेकर विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने शरद पवार व उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी।Uddhav Thackeray 6 3 जिसमें तय हुआ था कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता पर नीतीश कुमार मुंबई आकर दोनों से मुलाकात करेंगे। हाल ही में नीतीश कुमार ने अपने एक बयान में मिनिमम कॉमन प्रोग्राम की भी बात की थी। और बहुत जल्द पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है।इससे पहले कल यानी 9 मई को सीएम नीतीश ओडिशा दौरे पर रहेंगे। जहां वो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुला करेंगे। ये बैठक उनके आवास पर होगी। इससे पहले नीतीश कुमार ने एक दिन में प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, Collage Maker 24 Apr 2023 08 49 AM 6211यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। और को हारने के पहलूओं पर चर्चा हुई थी। वहीं अपने दिल्ली दौर पर नीतीश ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा वाम दलों के नेता सीताराम येचुरी, डी राजा से भी मिले थे। और विपक्षी एकता को लेकर गहन चिंतवन हुआ था। इस दौरान नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post