अमृतपाल की गिरफ्तारी हो सकती है तो बागेश्वर बाबा की क्यों नहीं,समाज मे नफरत और अंधविश्वास का बोते है बीज-पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बागेश्वरधाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि संत समाज में नफरत और अंधविश्वास के बीज नहीं होते हैं। संत किसी पार्टी विशेष के एजेंडे पर काम नहीं करते हैं। 2014 में भी एक बाबा ने देश के लोगों को महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी,अशिक्षा दूर करने का भ्रम पैदा किया था, उनका क्या हश्र हुआ,आज सभी जानते हैं। इन कारणों से धीरेंद्र शास्त्री की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए।पप्पू यादव ने पटना स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि अब 2024 के चुनाव को लेकर एजेंडे के तहत बागेश्वर धाम से एक बाबा आए हैं, जो अंधविश्वास फैला रहे हैं। इसलिए जब धर्म के नाम पर खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल की गिरफ्तारी हो सकती है, तो धर्म के नाम पर आडंबर फैला रहे बाबा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार पर कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगना कानूनन अपराध है, लेकिन चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं ले रहे है।वही दूसरी तरफ बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मिशन विपक्षी एकता में जुटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार 11 मई को मुंबई का दौरा कर सकते हैं। और वहां वो एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।उससे पहले बता दें कि सीएम नीतीश कुमार हाल ही में दिल्ली का दौरा किया था जिसमे उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे और राहुल गांधी के साथ साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सियासी घटनाक्रम पर चर्चा किया था।उसके बाद सीएम नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।दरअसल बता दें कि शरद पवार मुबई में उपलब्ध होंगे। क्योंकि अभी वो मुंबई से बाहर हैं। और कयास लगाए जा रहे हैं कि मुलाकात की तारीख तभी तय होगी। जब वो मुंबई आ जाएंगे। और 11 मई तक उनके मुंबई पहुंच जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार की उद्धव ठाकरे और शरद पवार से फोन पर बात हुई है।नीतीश के उद्धव और शरद पवार से मुलाकात इसलिए भी तय मानी जा रही है। क्योंकि हाल ही में विपक्षी एकता की मुहिम का संदेश लेकर विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने शरद पवार व उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। जिसमें तय हुआ था कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता पर नीतीश कुमार मुंबई आकर दोनों से मुलाकात करेंगे। हाल ही में नीतीश कुमार ने अपने एक बयान में मिनिमम कॉमन प्रोग्राम की भी बात की थी। और बहुत जल्द पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है।इससे पहले कल यानी 9 मई को सीएम नीतीश ओडिशा दौरे पर रहेंगे।