उम्र के आखिरी पड़ाव पर लालू जी राजनीति से करें परहेज-विजय सिन्हा
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद को सलाह देते हुए कहा है कि उम्र के आखिरी पड़ाव पर उन्हें राजनीति से परहेज कर भगवत ध्यान में मन लगाना चाहिए. लालू प्रसाद के प्रधानमंत्री पर मणिपुर के संदर्भ में दिये बयान पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने मणिपुर सहित उत्तर-पूर्वी राज्यों के विकास एवं उन्हें देश की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु भगीरथ प्रयास किया है. परिणाम लोगों के सामने है कि भाजपा का परचम उत्तर- पूर्व राज्यों में लहराने लगा है.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज बिहार के डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की तरह कानून के पचड़े में फंस जाएंगे या उन्हें राहत मिलेगी। यह सवाल बिहार की सियासत में तैर रहा है। गुजरात के अहमदाबाद कोर्ट में मानहानि से संबंधित एक केस में आज सुनवाई होने वाली है। तेजस्वी यादव पर गुजरातियों को ठग कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है। अहमदाबा के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में आज सुनवाई होने वाली है। गुजराती सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ यह केस दर्ज कराया था।दरअसल बता दें कि इससे पहले 1 मई को इस मामले में सुनवाई हुई थी। चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट जे परमार की अदालत में मानहानि केस पर सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने हरेश मेहता का बयान रिकॉर्ड कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक सुनवाई की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कोर्ट तेजस्वी यादव को इस मामले में समन जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि दोपहर बाद यह तय हो जाएगा कि तेजस्वी यादव को सम्मान दिया जाएगा या नहीं।