चंपाई सोरेन के इंतजार में बैठे हैं सीएम हेमंत!खुलकर नहीं ले पा रहे हैं फैसला

 चंपाई सोरेन के इंतजार में बैठे हैं सीएम हेमंत!खुलकर नहीं ले पा रहे हैं फैसला
Sharing Is Caring:

चंपाई सोरेन को लेकर सियासी तूफान शुरू हो चुका है।हफ्ता बीत चुका है लेकिन अब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संगठन स्तर पर न कुछ कहा है और न ही कोई एक्शन लिया है. क्या झामुमो असमंजस में है या फिर संगठन चंपाई के किसी कदम के इंतजार में है।झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि हम लोग चंपाई दा के आगे के रुख का इंतजार कर रहे हैं. एक तरफ वह कह रहे हैं कि वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे झामुमो को नुकसान हो और आगे यह भी कहते हैं कि वह अपनी पार्टी बनाएंगे. ऐसे में झामुमो की रणनीति उनके अगले कदम पर नजर बनाये रखने की है. वह आज भी झामुमो के विधायक और सरकार में मंत्री हैं।झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि चंपाई सोरेन जो भी फैसला भविष्य में करें उसका कोई प्रभाव झामुमो के सेहत पर नहीं पड़ेगा. हेमंत सोरेन झारखंड के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं. इतिहास गवाह है कि पार्टी से अलग जाकर रास्ता तलाशने वाला नेता राजनीति के महासागर में विलीन हो जाता है. भाजपा देश तोड़ने और घर तोड़ने वाली पार्टी है और लोग हमेशा इसी कोशिश में लगे रहते हैं, चंपाई सोरेन प्रकरण में भी पर्दे के पीछे से भाजपा ही है।

1000376812

कैबिनेट की बैठक को लेकर झामुमो नेता से पूछे गये सवाल पर पार्टी नेता मनोज पांडेय ने कहा कि अगले गुरुवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में चंपाई शामिल होंगे या नहीं? इसका फैसला चंपाई दा को ही करना है. यह सही है कि उनके झामुमो में अभिभावक की भूमिका, उनके राजनीतिक कद की वजह से पार्टी दुविधा में जरूर है।दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने साफ कर दिया कि वह नई पार्टी बनाएंगे. इसके अलावा कोई सहयोगी मिले तो साथ हो लेने की बात भी सरायकेला में चंपाई सोरेन ने अपने समर्थकों के बीच कह दी है. ऐसे में अब झारखंड मुक्ति मोर्चा की सहयोगी कांग्रेस ने चंपाई सोरेन को नैतिकता की दुहाई देकर पहले मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी या हेमंत सोरेन के खिलाफ बोलने की सलाह तक दे दी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post