कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर लगेगी बैन!पंजाब की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म के रिलीज से पहले खड़ा किया सवाल
कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक सुफिल्में देकर वो बॉलीवुड की क्वीन बन गईं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसे कंगना के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि कंगना की ये फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है, जिससे एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दरअसल पंजाब की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर बैन लगाने की मांग की है. साथ ही एक्ट्रेस पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है. ये फिल्म अगले महीने 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है. जिसमें कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में घिर गई है।हरजिंदर सिंह धामी का कहना है कि भारत सरकार को सिखों के चरित्र को गलत तरीके से प्रस्तुत करने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर फौरन प्रतिबंध लगाना चाहिए. उनका कहना है कि इस फिल्म में सिखों के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है, जिससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं, ऐसे में फिल्म पर रोक लगानी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि एक्ट्रेस ने ये फिल्म जानबूझकर सिखों का गलत चित्रण करने के इरादे से बनाई है, जिसे सिख समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता है।