जेलेंस्की आज करेंगे पीएम मोदी का स्वागत,कई मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड की अपनी दो दिवसीय यात्रा के संपन्न होने के बाद यूक्रेन जा रहे हैं। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन की यात्रा पर गए पीएम मोदी ने कहा है कि वह जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान को लेकर यूक्रेनी नेता के साथ अपने विचार साझा करेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। वर्ष 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है।
पीएम मोदी ट्रेन से यूक्रेन तक का सफर रहे हैं।ट्रेन से कीव पहुंचने के बाद स्टेशन पर पीएम मोदी का स्वागत यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की करेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध के लिहाज से पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा काफी अहम माना जा रहा है।पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच यह चौथी मुलाकात होगी। पहली बार मोदी और जेलेंस्की नवंबर 2021 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में मिले थे। इसके बाद दूसरी मुलाकात मई 2023 में जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन में हुई थी। तीसरी मुलाकात 14 जून 2024 को इटली में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में हुई थी।