पटना यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में पैर फिसलने से गिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,कमर में लगी हल्का चोटें

 पटना यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में पैर फिसलने से गिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,कमर में लगी हल्का चोटें
Sharing Is Caring:

शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आज पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैर फिसलने के चलते गिर गए. हालांकि मौका रहते उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया. सीएम नीतीश कुमार शिक्षक सम्मान समारोह से सीनेट हॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी पहुंचे थे.दरअसल, शिक्षक दिवस के मौके पर आज पटना यूनिवर्सिटी के 35 रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा 21 अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी सम्मानित किए गए. शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार दोनों आमंत्रित किए गए थे।

IMG 20230905 WA0029

सीएम नीतीश कुमार के गिरने का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि वह जैसे ही उद्घाटन करने के लिए पहुंचते हैं तभी उनका पैर फिसल जा रहा है. उनके सुरक्षा में जो कर्मी थे उन्होंने तुरंत नीतीश कुमार को संभाल लिया. बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में आज सीनेट हॉल का भी उद्घाटन होना था. इसी दौरान की ये पूरी घटना है.सीनेट हॉल के उद्घाटन के दौरान जब यह घटना हुई तो राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी स्टेज पर ही मौजूद थे. एक तरफ राज्यपाल खड़े थे स्टेज पर तो दूसरी ओर नीतीश कुमार चलते हुए जा रहे थे. किनारे पहुंचते ही उनका पांव फिसल गया. सीएम नीतीश कुमार को सुरक्षाकर्मियों ने जब संभाला और वापस नीतीश कुमार उठकर खड़े हुए फिर सीनेट हॉल का उद्घाटन किया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post