संविधान में बदलाव कर ‘INDIA’ के जगह लिखी जानी चाहिए ‘भारत’ क्योंकि अंग्रेजों की गली है INDIA शब्द-बीजेपी सांसद

 संविधान में बदलाव कर ‘INDIA’ के जगह लिखी जानी चाहिए ‘भारत’ क्योंकि अंग्रेजों की गली है INDIA शब्द-बीजेपी सांसद
Sharing Is Caring:

बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर निशाना साधा. हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि पूरा देश मांग कर रहा है कि हमें इंडिया की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने इंडिया शब्द को एक गाली के तौर पर हमारे लिए इस्तेमाल किया, जबकि भारत शब्द हमारी संस्कृति का प्रतीक है.हरनाथ सिंह यादव ने इसे लेकर संविधान में बदलाव की मांग की. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि संविधान में बदलाव होना चाहिए और भारत शब्द को इसमें जोड़ना चाहिए. वहीं उन्होंने संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने के लिए बीआरएस एमएलसी के कविता के आग्रह पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा, ‘बीजेपी हमेशा महिलाओं के समर्थन में खड़ी रही है और पिछले 9 सालों में देश की महिलाओं के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. जहां भी आवश्यकता होगी, बीजेपी महिलाओं के लिए सभी जरूरी प्रावधान लागू करेगी।

IMG 20230905 WA0025

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी दलितों और आंबेडकर से नफरत करती है. उन्होंने कहा, ‘मैं बार बार यह कह रहा हूँ कि RSS और BJP इस देश के करोड़ों दलितों और बाबा अंबेडकर से नफरत करती है. उनके मन में इनके लिए घृणा है. बाबा साहब ने संविधान में लिखा है कि इंडिया ही भारत है. मैं BJP से पूछना चाहता हूं कि आपको बाबा साहब से नफरत क्यों है?’उन्होंने आगे कहा, जब उन्होंने संविधान में लिख दिया उसको क्यों बदलना चाहते हैं? इस देश के करोड़ों लोग सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे. मैं मोदी जी और भागवत जी को आगाह करना चाहता हूँ कि बाबा साहब के सम्मान में छेड़-छाड़ मत करो. भारत के संविधान में छेड़-छाड़ मत करो।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post