केंद्र सरकार ने INDIA के जगह भारत लिखना किया शुरू,G20 के डिनर के आमंत्रण पत्र में लिखा ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’

 केंद्र सरकार ने INDIA के जगह भारत लिखना किया शुरू,G20 के डिनर के आमंत्रण पत्र में लिखा ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’
Sharing Is Caring:

कांग्रेस ने जी20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भोज को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को होने वाले G20 के डिनर के आमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा है.इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ”तो ये खबर वाकई सच है. राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य ‘President Of India’ की बजाय ‘President Of Bharat’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है।

IMG 20230905 WA0025

संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखा है कि ‘भारत, जो इंडिया है, राज्यों का एक समूह होगा’. लेकिन अब इस ‘राज्यों के समूह’ पर भी हमला हो रहा है.”दरअसल, मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया है जिसका नाम ‘I.N.D.I.A’ है. विपक्षी गठबंधन के नाम के ऐलान के बाद से ही ‘इंडिया’ शब्द चर्चा में है. बीजेपी नेता लगातार गठबंधन के नाम को लेकर विपक्ष पर हमलवार हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post