समीर वानखेड़े के परिसर में CBI ने की छापेमारी,शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ा हुआ है मामला

 समीर वानखेड़े के परिसर में CBI ने की छापेमारी,शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ा हुआ है मामला
Sharing Is Caring:

एनसीबी मुंबई जोन के पूर्व चीफ समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने शुक्रवार (12 मई) को बड़ी कार्रवाई की. सीबीआई ने बताया कि समीर वानखेड़े के परिसरों पर आर्यन खान क्रूज केस से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में हमने छापा मारा है।

cbi launches pe in recruitment scam

सीबीआई ने कहा कि दिल्ली, मुंबई और रांची सहित 29 जगहों पर रेड की गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सीबीआई के अधिकारी के हवाले से बताया कि वानखेड़े के खिलाफ कॉर्डेलिया जहाज के मालिकों से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है और इसी मामले रेड हुई है।

sameer wankhede large 1809 19


क्रूज पर जब छापा मारा गया था तो वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोन के चीफ थे. क्रूज से दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत अन्य लोगों को ड्रग्स लेने के आरोप में दो अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार किया था।

Prabhatkhabar 2022 07 d85ae35d 341b 4839 aacb 01113bfad552 aryan srk

इसके बाद आर्यन खान करीब चार हफ्तों तक न्यायिक हिरासत में रहे. उनकी गिरफ्तारी पर कई सवाल उठे थे. खुद गवाह ने भी गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. इसके बाद एनसीबी ने मई 2022 में कहा कि खान के खिलाफ सबूत नहीं मिले इसलिए क्लीनचिट दी जा रही है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post