बिहार में जाति आधारित गणना पर लग सकती है रोक? सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज

 बिहार में जाति आधारित गणना पर लग सकती है रोक? सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज
Sharing Is Caring:

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी। बिहार में जाति आधारित जनगणना कराने के बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि बिहार में जाती आधारित गणना का कार्य 15 अप्रैल से जारी है। 15 मई को जातीय जनगणना का काम समाप्त हो जाएगा। 21 अप्रैल को वकील तत्काल सुनवाई की मांग की थी। 04 01 2023 bihar census 23283001 1वकील की दलील सुनने का बद कोर्ट ने 28 तारीख यानी आज सुनवाई को तैयार हुई थी।वही बता दें की इससे पहले 20 जनवरी के सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले को लेकर विपक्ष के द्वारा चुनौती दी गई थी। हालांकि उस वक्त शीर्ष अदालत ने चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार करने से ही इनकार कर दिया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि विशेष जाति को कितना आरक्षण दिया जाना चाहिए, इस बारे में हम निर्देश जारी नहीं कर सकते हैं।caste based survey 1673011020 कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि इसमें कोई मेरिट नहीं है।वही आपकों मालूम हो कि बिहार में जातीय जनगणना का काम दूसरे चरण का चल रहा है। बिहार सरकार के कथनानुसार15 मई तक पूरी गणना हो जाएगी। दरअसल बिहार में अलग-अलग जाति के लिए अलग-अलग कोड बनाए गए हैं। दूसरी ओर इसको लेकर सियासत भी जारी है। मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी का कहना है कि नीतीश सरकार जनता को बांटने की कोशिश कर रही है। वहीं बिहार सरकार में शामिल जेडीयू और आरजेडी का कहना है कि इस गणना के आधार पर गरीब लोगों की मदद की जाएगी

Comments
Sharing Is Caring:

Related post