बिहार की राजनीति में हो सकती है बड़ी बदलाव! आज पटना पहुंच रहे हैं लालू यादव

 बिहार की राजनीति में हो सकती है बड़ी बदलाव! आज पटना पहुंच रहे हैं लालू यादव
Sharing Is Caring:

पटना:पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव लंबे अरसे बाद आज बिहार आने वाले है।मिल रही जानकारी के अनुसार लालू यादव आज दोपहर के 3 बजे तक पटना एयरपोर्ट पर आ सकते हैं।लालू यादव के आगमन की खबर को लेकर पार्टी के सभी नेता काफी उत्साहित है।सबसे पहले लालू यादव के बिहार आगमन की जानकारी को बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने दी है।कयास लगाया जा रहा है की लालू यादव के बिहार आने पर राजनीति में बहुत बड़ी उलटफेर हो सकती है।

9k68m5pg tejashwi yadav 625x300 10 October 22

कहा यह भी जा रहा है की तेजस्वी यादव की ताजपोशी को लेकर भी पार्टी और महागठबंधन में चर्चा होगी।फिलहाल राज्य में सियासत काफी गरमाई हुई है।सियासत गरमाने के कारण इस बार आनंद मोहन की रिहाई बनी हुई है। अब इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठने लगा है कि अचानक से राजद सुप्रीमो लालू यादव के बिहार आगमन की वजह क्या है?कहा जा रहा है की लालू यादव अब राजधानी पटना से हीं बैठ करके राजनीति को बदलने की कोशिश करेंगे ।

1674812218 1629563568 22nitish 3c 1

बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक तरफ सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं को एकजुट करने में व्यस्त हैं तो दूसरी तरफ अब बिहार के सत्ता को संभालने के लिए तेजस्वी यादव के नाम की चर्चा शुरू हो गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post