ललन सिंह की मटन पार्टी पर BJP के सवाल,बकरे के साथ और किसका मीट खिलाया?

 ललन सिंह की मटन पार्टी पर BJP के सवाल,बकरे के साथ और किसका मीट खिलाया?
Sharing Is Caring:

बिहार में मीट पार्टी पर खूब सियासत हो रही है। मुंगेर के पोलो मैदान में ललन सिंह के मटन पुलाव भोज पर बीजेपी लगातार सवाल उठा रही है. पहले बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मटन पार्टी में शराब बांटे जाने की बात कही. इसके बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि ललन सिंह की मटन पार्टी के बाद मुंगेर शहर के हजारों कुत्ते गायब हैं. विजय सिन्हा का इशारा मटन पार्टी में कुत्ते की मीट खिलाने को लेकर था. इसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ललन सिंह की मटन पार्टी को लेकर चार सवाल किए हैं. निखिल आनंद ने ट्वीट कर जेडीयू से सवाल किया है.बीजेपी प्रवक्ता का पहला सवाल है. 50 हजार लोगों को मीट पुलाव खिलाने पर कितना खर्च हुआ है. पार्टी में मुर्गा और बकरे की मीट के साथ और कौन सा मीट खिलाया गया है. 9l85vi rajeev ranjan lalanजिसकी चर्चा हो रही है. इसके साथ ही निखिल आनंद ने जेडीयू से यह सवाल भी किया है कि जो मीट लोगों को खिलाया गया वह मीट हलाल था झटका और क्या वहां हिन्दू- मुस्लिम के लिए अलग-अलग व्यवस्था थी?.इसके साथ ही निखिल आनंद ने यह भी पूछा है कि मटन पार्टी में क्या शराब का वितरण और सेवन हुआ था? वहीं दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज बिहार में बागेश्वर बाबा पर सियासी संग्राम थमने के बाद अब मीट-भात भोज पर झगड़ा बढ़ गया है। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह की मुंगेर में हुई मीट-भात पार्टी में शराब परोसे जाने का आरोप लगाने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर भड़क गई है। मुंगेर के जेडीयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने सम्राट को कानूनी नोटिस भेजा है। मंडल ने उनसे 15 दिन के भीतर मीट-भात भोज में शराब परोसने के सबूत 19 दिन के भीतर सार्वजनिक करने की मांग की है, नहीं तो केस लड़ने की चेतावनी दी है। 20221130 pat sk mn nitish kumar 17 0 jpg 1672795070तारापुर से जेडीयू विधायक राजीव कुमार सिंह भी सम्राट चौधरी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की बात कह चुके हैं। दरअसल बता दें कि ललन सिंह की मीट पार्टी लगातार चर्चा में है. मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित पार्टी में पहले हंगामा हो गया. इसके बाद मीट पुलाव खाने आए कई कार्यकर्ताओं का लाठियां खानी पड़ी थी। यहां तक कि सदर डीएसपी राजेश कुमार सिन्हा भी घायल हो गए.हालांकि अब मटन पार्टी में कु्त्ते की मीट खिलाने की बात कही जा रही है. बीजेपी ने ये गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा- जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मटन पार्टी का मामला बहुत गंभीर है. उन्होंने कहा कि जिस दिन ललन सिंह ने मुंगेर में मटन पार्टी दी है उस दिन से मुंगेर शहर से हजारों कुत्ते गायब हो गए हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post