बिहार कैबिनेट की बैठक आज,कई मुद्दों पर लग सकती है मुहर,पिछले सप्ताह रद्द हो गई थी बैठक

 बिहार कैबिनेट की बैठक आज,कई मुद्दों पर लग सकती है मुहर,पिछले सप्ताह रद्द हो गई थी बैठक
Sharing Is Caring:

बिहार कैबिनेट की बैठक का आयोजन मंगलवार की सुबह किया जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. बैठक मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में सुबह 11:30 बजे से शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि सरकार के द्वारा आज की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगायी जानी है.इस बैठक में बिहार कैबिनेट के द्वारा शिक्षक की नयी नियमावली के तहत नियुक्त होने वाले शिक्षकों का वेतनमान भी शामिल है. nitish kumar and tejashvi yadav 1681286357बता दें कि पिछले दिनों राज्य शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों का वेतन तय कर दिया गया था. इसका प्रस्ताव बिहार सरकार को भेज दिया गया था.हालांकि बिहार सरकार की यह बैठक पिछले सप्ताह ही होने वाली थी।लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले सप्ताह विपक्षी एकता के लिए कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से विपक्षी एकता के मुद्दे पर मुलाकात करने गए थे. ऐसे में प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक को रद्द करना पड़ा था. 459599 teachers test 11करीब दो सप्ताह के बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. ऐसे में लोगों की नजर रोजगार समेत अन्य कई मुद्दो को लेकर लगी हुई है. बताया जा रहा है कि सरकार के द्वारा आज कई विभागों में प्रस्तावित नियुक्तियों को स्वीकृति दी जा सकती है. पिछले बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी ।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post