कर्नाटक में बीजेपी के नहले पर कांग्रेस का दहला,पुरानी पेंशन बहाल करने का किया ऐलान

 कर्नाटक में बीजेपी के नहले पर कांग्रेस का दहला,पुरानी पेंशन बहाल करने का किया ऐलान
Sharing Is Caring:

कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान राज्य के पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार, रणदीप सुरजेवाला और सिद्धारमैया भी मौजूद थे.कांग्रेस के घोषणापत्र में कर्नाटक की जनता से कई तरह के वादे किए गए हैं। वहीं बीजेपी ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी किया था। जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोट से लेकर बीपीएल परिवार फ्री में गैस सिलेंडर देने का जिक्र किया गया था।bjp 1वही दूसरी तरफ बता दें कि कल बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है. बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में 7 ‘A’ को ध्यान में रखा है. इनमें Anna, Akshara, Aarogya, Abhivruddhi, Aadaya और Abhaya शामिल हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने बीपीएल कार्ड धारकों को तीन फ्री कुकिंग गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. इसके अलावा हर वार्ड में एक अटल आहार केंद्र स्थापित करने और पोषण स्कीम के तहत हर बीपीएल कार्ड धारक परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का वादा किया है.29cb5ad15d21d8d213d12a8eca8360841683001794617398 originalवही आपको बताते चले कि बीजेपी ने गरीब लोगों को राज्य में 10 लाख घर देने की भी घोषणा की है. वहीं सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी करने का वादा किया है. 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post