बिहार में 16 जून से शुरू होने वाली है अग्निवीर भर्ती रैली,जानें पूरी डिटेल

 बिहार में 16 जून से शुरू होने वाली है अग्निवीर भर्ती रैली,जानें पूरी डिटेल
Sharing Is Caring:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के चक्कर मैदान स्थित आर्मी भर्ती केंद्र के तत्वावधान में आगामी 16 जून से आठ जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली होगी. अग्निवीर भर्ती रैली 6 जून से 28 जून तक चलेगी. इस रैली में लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता जांच की जाएगी. बता दें कि इस अग्निवीर भर्ती रैली में दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, जिग-जैग आदि शारीरिक एक्टिविज की परीक्षा ली जाएगी. prabhatkhabarये रैली आठ जिलों में होगी. इन जिलों में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, शिवहर, मधुबनी, और पूर्वी व पश्चिमी चंपारण शामिल होंगे. इस रैली में रोजाना 6 हजार उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद जताई गई है. इस भर्ती रैली में गतिविधियों के लिए 200 फीट लंबा और 180 फीट चौड़ा पंडाल बनाया जाएगा. इस के साथ वहां कई और पंडाल भी बनाएं जाएंगे. c686afe6 d9db 4037 86ea dcbdea6c8ec9जिनमें चेंजिंग रूम, एसआरएमओ स्टेज, वीआईपी आदि शामिल होंगे. अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन से चक्कर मैदान तक पुलिस की तैनाती की जाएगी. इस दौरान 25 सशस्त्र और 50 लाठी धारी पुलिस की तैनाती की जाएगी. वहीं इस रैली में 6 हजार उम्मीदवारों के आने की संभावना को देखते हुए सेना की ओर से बिस्किट और जूस देने का इंतजाम किया जाएगा. साथ- ही साथ कॉपी की मशीनें भी लगाई गई हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post