CM शिवराज सिंह चौहान आज देखने जाएंगे फिल्म द केरल स्टोरी,कैबिनेट के मंत्री भी होंगे साथ

 CM शिवराज सिंह चौहान आज देखने जाएंगे फिल्म द केरल स्टोरी,कैबिनेट के मंत्री भी होंगे साथ
Sharing Is Caring:

फिल्म द केरल स्टोरी को रिलीज के बाद लोग लगातार थियेटर देखने पहुंच रहे हैं. अभी तक कई मंत्री भी इस फिल्म को देख चुके हैं. अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी इस फिल्म को देखेगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साथ उनके मंत्रीमंडल के सभी मंत्री फिल्म देखने पहुंचेंगे. आज सीएम शिवराज सिंह ने मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद सीएम और सभी मंत्री फिल्म द केरला स्टोरी देखने जाएंगे.shivraj corona.jpg finalअकेली शिवराज कैबिनेट ही ये फिल्म देखने नहीं जा रही, बल्कि इसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बीते शुक्रवार को अपनी कैबिनेट मंत्रियों के साथ यह फिल्म देखी थी. सीएम योगी और उनकी कैबिनेट के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनकी कैबिनेट के साथ ही इस फिल्म के लेखक सुदीप्तो भी मौजूद रहेंगे. सभी अशोका लेक व्यू ओपन थिएटर में फिल्म देखने जाएंगे. shivraj singh chauhanवहीं इस फिल्म को पहले ही प्रदेश में टैक्स फ्री किया जा चुका है. इसका एलान करते हुए सीएम ने कहा था कि यह फिल्म समाज को जागरुक करने का काम कर रही है. सभी नौजवानों और उनके अभिभावकों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए. बता दें कि द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे पर केंद्रित है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post