जेलेंस्की ने PM को लिखी चिट्ठी,मांगी मानवीय मदद,कहा-भारत है ग्लोबल लीडर,युद्ध खत्म करवाएं पीएम मोदी

 जेलेंस्की ने PM को लिखी चिट्ठी,मांगी मानवीय मदद,कहा-भारत है ग्लोबल लीडर,युद्ध खत्म करवाएं पीएम मोदी
Sharing Is Caring:

रूस से जंग के बीच यूक्रेन ने भारत से मानवीय सहायता की मांग की है.रूस और यूक्रेन के बीच लगभग एक साल से कोल्ड वार हो रहा है।इस बीच बड़ी खबर सामने आ रहे है जहाँ यूक्रेनी राष्ट्रपति जलस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है. भारत दौरे पर आईं यूक्रेन की डिप्टी विदेश मंत्री एमिन झापारोवा ने जेलेंस्की की इस चिट्ठी को विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी को सौंपी है.इस चिट्ठी में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत से अतिरिक्त मानवीय सहायता की मांग की है. इसमें मेडिसिन और मेडिकल इक्विपमेंट जैसी चीजों की मांग की गई है.1060098 pm modi newshhh विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने यूक्रेन को मानवीय सहायता देने का आश्वासन दिया है.वही दूसरी तरफ बता दें कि यूक्रेनी मंत्री जापारोवा ने सोमवार को कहा था रूस के साथ युद्ध को सुलझाने में भारत हमारी मदद करें.यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन झापारोवा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत एक वैश्विक प्लेयर है. यह वास्तव में दुनिया का विश्वगुरु है. हम वास्तव में मूल्यों के लिए लड़कर दर्द महसूस कर रहे हैं. 91b41958f0dcb38c32c3c33b117e17241671208794297398 originalरूस मेरे देश के अस्तित्व पर सवाल उठा रहा है. हमारे 1500 साल के इतिहास में यूक्रेन ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया है। इस दौरान जापारोवा ने पाकिस्तान और चीन का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि भारत अपने दोनों पड़ोसी देश से परेशान है. इस समय दोनों देशों से उनके रिश्ते अच्छे नहीं है. ऐसे में भारत को क्रीमिया से सबक लेना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post