दिल्ली समेत कई राज्यों में तीन दिन तक लगातार चलेगी हवाएं,ठंड में होगी बढ़ोतरी

 दिल्ली समेत कई राज्यों में तीन दिन तक लगातार चलेगी हवाएं,ठंड में होगी बढ़ोतरी
Sharing Is Caring:

ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के जारी रहने के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी में पिछले 24 घंटों में एक्यूआई 234 दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार, 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। अगले छह दिनों में भी एक्यूआई खराब श्रेणी में रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से दो डिग्री कम था। आईएमडी ने कहा कि न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने और बुधवार तक 7 डिग्री सेल्सियस और गुरुवार तक 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

1000439921

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार, अगले तीन दिनों में 1-2 डिग्री सेल्सियस तापमान और गिर सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि एक्यूआई इससे ज्यादा खराब होने की संभावना नहीं है क्योंकि अगले तीन दिनों में 10-15 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मंगलवार को शाम चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 234 दर्ज किया गया जबकि सोमवार को यह ‘मध्यम’ (186) श्रेणी में रहा था। राष्ट्रीय राजधानी के 38 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन में से दो ने मंगलवार को एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया। प्रति घंटे आंकड़े उपलब्ध कराने वाले ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 27 निगरानी स्टेशन ने वायु गुणवत्ता को ‘खराब’ श्रेणी में बताया, जबकि शेष में यह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 डिग्री सेल्सियस और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। साथ ही धुंध रहने के भी आसार हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post