दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश से मौसम हुआ कूल,उमस भरी गर्मी से मिली राहत

 दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश से मौसम हुआ कूल,उमस भरी गर्मी से मिली राहत
Sharing Is Caring:

दिल्ली-NCR में शनिवार सुबह जोरदार बारिश हुई. इससे यहां का मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के येलो अलर्ट जारी किया था. बता दें कि दिल्ली में कल भी हल्की बारिश हुई थी. इसके बावजूद उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे और जोरदार बारिश की बाट जोह रहे थे. दिल्ली-एनसीआर में आज गरज के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम का मिजाज थोड़ा बदल गया है.मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. मतलब दिल्ली-एनसीआर में 6 अगस्त तक हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 23 06 2021 rain in day carबता दें कि इस जोरदार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी और NCR के आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, दिन में फिर तापमान के वैसा ही रहने का अनुमान जताया गया है.आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. delhi rain 7राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शुक्रवार को दिल्ली की आबोहवा ठीकठाक रही थी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post