यूपी-बिहार में आज से तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी,बिहार के कई जिलों में बाढ़ आने की बढ़ी संभावना

 यूपी-बिहार में आज से तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी,बिहार के कई जिलों में बाढ़ आने की बढ़ी संभावना
Sharing Is Caring:

भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने चार महीने के चक्र के आखिरी चरण में पहुंच गया है। आईएमडी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है जिस कारण देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। अब आईएमडी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश, बिहार समेत देश के कई अन्य राज्यों में भारी बारिश की संभावना दिखाई दे रही है। आइए जानते हैं मौसम का पूरा हाल…आईएमडी की ओर से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, यहां बुधवार को शुष्क मौसम बना रहेगा और चिलचिलाती हुई तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहेंगे। 21 सितंबर यानी गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में फिर से हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है।

IMG 20230920 WA0001

मौसम विभाग के अनुसार, 2-3 दिनों में राज्य में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आईएमडी अपडेट के अनुसार, आने वाले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला और तेज होगा। राज्य में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को भी राजधानी लखनऊ समेत कई क्षेत्रों में बारिश हुई थी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन में निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी झारखंड की तरफ बढ़ेगा। इस कारण ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में बारिश की चेतावनी है। इन सभी राज्यों में अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर भी चक्रवात की स्थिति बनी हुई है। इस कारण गुजरात के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post