उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पार्टी के नेताओं से किया वादा,कहा-पिछली बार एक गलती किए थे लेकिन अब दोबारा नहीं करूंगा

 उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पार्टी के नेताओं से किया वादा,कहा-पिछली बार एक गलती किए थे लेकिन अब दोबारा नहीं करूंगा
Sharing Is Caring:

DESK:सीएम नीतीश कुमार का साथ छोड़ दोबारा से नए पार्टी का गठन करने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पार्टी के तरफ से राजगीर में तीन दिवसीय राजनीतिक शिविर का आयोजन किया था।कल देर शाम तक राजगीर में चल रहे रालोजद के राजनीतिक शिविर में उपेंद्र कुशवाहा ने अपने कुशवाहा समाज और पार्टी के नेताओं,कार्यकर्ताओं से विश्वास दिलाते हुए कहा की वह किसी भी स्थिति में अपनी पार्टी का विलय किसी दूसरी पार्टी में नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को यह निश्चिंत करना चाहते हैं कि पिछले बार भी हमने खुद नहीं, बल्कि सभी के इच्छा के अनुसार पार्टी को विलय करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब किसी कीमत पर पार्टी विलय नहीं होगा।

IMG 20230501 WA0008

यह तमाम बातें उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी रालोसपा का जदयू में विलय करने की हुई गलती को लेकर कहते हुए फिर से वादा किए की उस गलती को अब चाहे कुछ भी हो जाए दोबारा नहीं करेंगे।वही दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए दिखाई पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही पहली कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे, लेकिन अब तक 100 से भी अधिक कैबिनेट की बैठक हो गई। 10 लाख नौकरी गायब है। युवाओं को ठगने का काम सरकार कर रही है।

IMG 20230501 WA0007

आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपूत समाज के वोटरों को खुश करने के लिए आनंद मोहन को जेल से बाहर निकाला गया है। इसलिए राजपूत समाज के लोगों को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। तेजस्वी यादव के आदेश पर नीतीश कुमार ने यह निर्णय लिया है। इतिहास के सुनहरे पन्नों में लिखा जाएगा कि उल्टा-पुल्टा निर्णय लेने वाले सीएम कौन हैं तो वह नीतीश कुमार के नाम से जाना जाएगा।लगातार कयास लगाया जा रहा है की उपेंद्र कुशवाहा बहुत हीं जल्द एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनेंगे जिसकी तैयारी उपेंद्र कुशवाहा के तरफ से किया जा रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post