वक्फ बोर्ड संशोधन मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री बोले नित्यानंद राय-उस पर विचार होगा..

 वक्फ बोर्ड संशोधन मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री बोले नित्यानंद राय-उस पर विचार होगा..
Sharing Is Caring:

पटना एयरपोर्ट पर नित्यानंद राय ने पत्रकारों से बातचीत में वक्फ बोर्ड मामले को लेकर आज कहा कि वक्फ बोर्ड के विषय में जो भी सरकार की सोच है और इसमें संशोधन का जो प्रावधान लाने की बात है. विपक्ष को उन तथ्यों पर जाना चाहिए. विधेयक अब जेपीसी में चर्चा के लिए गया है. उस पर विचार होगा।मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि किस प्रकार से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का उपयोग इस अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं और बच्चों के लिए और उनके समाज के गरीबों के लिए हो इस सोच के साथ इमें संशोधन होना था. यह मामला अब जेपीसी में चला गया है अब उसे पर चर्चा होगी उसे पर विचार होगा।

1000368050

आरक्षण में क्रीमी लेयर मामले पर नित्यानंद राय ने कहा कि मोदी सरकार ने स्पष्ट किया है और प्रधानमंत्री का भी विचार आया है कि बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के एससी-एसटी की आरक्षण में जो प्रावधान है, उसमें क्रीमी लेयर नहीं है इसलिए एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर नहीं रहेगा।बांग्लादेश मामले पर कांग्रेस के हमला किए जाने पर उन्होंने कहा कांग्रेस की अलग सोच है, वह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. उनकी हर बात और उनकी हर सोच के तहत अपनी सत्ता की सोच ज्यादा होती है. प्रधानमंत्री और उनके नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार बांग्लादेश की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. हिंदू वहां सुरक्षित रहें जो भी भारतीय वहां हैं, वह सुरक्षित रहें इसके लिए भारत सरकार के बड़े अधिकारी लगातार वहां से संपर्क में हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post