भूस्खलन प्रभावित इलाकों का पीएम ने किया दौरा,अस्पतालों और राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों से की मुलाकात

 भूस्खलन प्रभावित इलाकों का पीएम ने किया दौरा,अस्पतालों और राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों से की मुलाकात
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल पहुंचे. पीएम सुबह करीब 11:20 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनका स्वागत किया. पीएम यहां से वायनाड पहुंचे और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेते हुए क्षेत्र में चल रहे राहत और पुनर्वास प्रयासों का आकलन किया. प्रधानमंत्री इस दौरान भूस्खलन के पीड़ितों से अस्पतालों और राहत शिविरों में जाकर भी मिले।

IMG 20240810 WA0028

विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जो वायनाड के पूर्व सांसद हैं, ने वायनाड का दौरा करने का फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद अदा किया. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इस दौरे के बाद प्रधानमंत्री वायनाड भूस्खलन को “राष्ट्रीय आपदा” घोषित करेंगे।गांधी ने शुक्रवार रात को एक्स पर पोस्ट किया, “भयानक त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए… वायनाड आने के लिए मोदी जी का धन्यवाद. यह एक अच्छा निर्णय है. मुझे विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री तबाही की गंभीरता को पहली बार देखेंगे, तो वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post