जो अज्ञानी ज्यादा होतें है वो अपने ज्ञान का प्रदर्शन भी ज्यादा करते हैं,गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
अमेरिका में नरेंद्र मोदी और चुनाव को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “एक गांव की कहावत है… सौ चूहा खा के बिल्ली चली हज करने चली…, कांग्रेस जो आजादी के बाद तुष्टीकरण की राजनीति करती रही, सिखों का कत्लेआम करती रही, अब सबक सिखाने की कोशिश कर रही है.गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जो अज्ञानी ज्यादा होतें है वो अपने ज्ञान का प्रदर्शन भी ज्यादा करते हैं. राहुल गांधी तो कहते थे कि हम 400 सीट लेंगे, मैं लिख के देता हूं, कहां गईं 400 सीटें ?
इतना थेथरई, इतना थेथरलॉजी नहीं देखा हमने कभी. इनके प्रश्न का जवाब देना खुद को बिलो द बेल्ट ले जाना है. वो विपक्ष के नेता हैं, जो आदमी 3 चुनाव में कांग्रेस पार्टी को रास्ते पर पहुंचा दिया, उस पर क्या बोलें. राहुल गांधी को जवाब देना मूर्खता से भरा है.इससे एक दिन पहले भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला किया था. राहुल के बेरोजगारी और चीन से जुड़े बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा था कि लगता है वे चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं तभी वे बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं. भारत के बाहर जाकर भारत की तारीफ करने के बजाय राहुल गांधी भारत को ही गाली दे रहे हैं. चीन की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए. जो भारत के बाहर जाकर भारत की निंदा करते हैं और दुश्मन देशों की तारीफ करते हैं।