बिहार के कई जिलों में आज हो सकती है बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 बिहार के कई जिलों में आज हो सकती है बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Sharing Is Caring:

बिहार में इस साल मॉनसून ने लोगों को काफी तरसाया। इसके बाद ठंड का दौर जल्दी तो शुरू हो गया लेकिन इसके प्रचंड होने के आसार काफी कम दिख रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक इसके पीछे अलनीनो के असर को बता रहे हैं। हालांकि इसी बीच मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इस अलर्ट के मुताबिक बिहार में कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं तापमान की बात करें तो मंगलवार को राज्य का अधिकतम तापमान मोतिहारी में रिकॉर्ड किया गया जो कि 32 डिग्री सेल्सियस था।

IMG 20231129 WA0001

वहीं सबसे कब न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये डेहरी में दर्ज किया गया, जो कि 12 डिग्री सेल्सियस था।पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इसी बीच बिहार के कुछ जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 29 नवंबर को कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों के एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं कल यानी 20 नवंबर को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद के साथ गया जिले की भी एक या दो जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post