अडानी मामले पर अलग राय से विपक्षी एकजुटता में कोई दरार नहीं-संजय राउत

राज्यसभा सांसद संजय राउत नेकहा है कि अडानी मामले पर चाहे तृणमूल कांग्रेस हो या NCP की अपनी-अपनी अलग राय हो लेकिन इससे विपक्ष की एकजुटता में कोई दरार नहीं आएगी.साथ ही सभी राजनीतिक दलों की अपनी अपनी राय रखने और विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने पर जोर देने की जरूरत है।वही दूसरी तरफ बता दें कि NCP प्रमुख शरद पवार ने 2024 लोकसभा के चुनावों के लिए ‘विपक्षी एकता’ पर बयान दिया है. उन्होंने कहा,सभी विपक्षी दलों की एक संयुक्त बैठक की गई और हमने वहां सभी मुद्दों पर चर्चा की है। कुछ ऐसे मुद्दे थे जिन पर हम सहमत नहीं थे लेकिन सभी ने बैठक में अपने विचार रखे है।वही इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे.हालांकि आपकों यह भी बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धड़ाधड़ तीन चुनावी राज्यों का दौरा भी करने वाले है।ऐसे में पीएम मोदी पहले तेलंगाना उसके बाद कर्नाटक और अंत मे तमिलनाडु में जाने वाले है। इस दौरान वह कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
इन परियोजनाओं में चेन्नई एयरपोर्ट पर एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी शामिल है. पीएम मोदी की यात्रा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं शनिवार से दो दिवसीय फिल्म महोत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन शुरू हो रहा है. इस महोत्सव में 11 देशों की फिल्म दिखाई जाएंगी. वहीं रांची में शनिवार को बंद का आह्वान किया गया है. मामला धार्मिक झंडा जलाए जाने से जुड़ा है.
इस घटना के विरोध में बंद का आह्वान किया गया है.