पटना समेत आज कई जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की है पूरी संभावनाएं,मौसम विभाग ने दी चेतावनी
बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान पटना समेत कई जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार इस दौरान राज्य के दक्षिणी और दक्षिणी मध्य भागों में तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इधर, पटना समेत राज्यभर में उत्तरी पछुआ हवा चलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट का अनुमान व्यक्त किया है।मौसम विभाग की ओर से सोमवार 8 अप्रैल को दक्षिण बिहार के 14 जिलों में एक या दो स्थानों पर बूंदाबांदी और बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से बुधवार तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज की सकती है।