प्रधानमंत्री के सनातन विरोधी वाले बयान पर तेजस्वी ने किया पलटवार,पूछा-क्या सबूत है?क्या मैं हिंदू नहीं हूं?मेरे घर में एक मंदिर है
नवादा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर रविवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता सनातन विरोधी हैं. इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि क्या सबूत है? क्या मैं हिंदू नहीं हूं? मेरे घर में एक मंदिर है. बीजेपी खुद को भगवान समझ रही है. बीजेपी के लोगों को अपनी तुलना भगवान से नहीं करनी चाहिए. भगवान सब देख रहे हैं और सभी को वहां जाना है.तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा उसमें कुछ नया है? जब वह हमारे साथ थे तो उन्होंने बीजेपी के बारे में कई बातें कही थीं. उन्होंने कहा था कि वह मर जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा. आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और बीजेपी के लोग डरे हुए हैं, अगर चुनाव जीत चुके हैं तो बिहार में क्यों घूम रहे हैं? प्रचार कर रहे हैं…आज मैंने भ्रष्टाचार पर ट्वीट किया है, उम्मीद करता हूं. प्रधानमंत्री कम से कम भ्रष्टाचार पर अपने विचार व्यक्त करेंगे.बता दें कि पीएम मोदी ने नवादा में सभा को संबोधित करते हुए ‘इंडिया’ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये मजबूरी में इकट्ठा हुए हैं. बिहार में एक उम्मीदवार खड़ा करता है, तो दूसरा कहता है कि वो असली नेता है. यहां तो घमासान मचा है. ‘इंडिया’ गठबंधन मतलब भ्रष्टाचारियों का ठिकाना, ‘इंडिया’ गठबंधन वाले भारत के विभाजन की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग दक्षिण भारत अलग करने की बात कहते हैं.राम मंदिर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए. क्या ये शोभा देता है, और जब उनकी पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर चले गए गए, तो उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया. उन्होंने लोगों से ऐसे पाप करने वालों को नहीं भुलाने की अपील की।