देश में तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस को डुबो रही है-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के राज्य में हनुमान मंदिर बनाने के वादे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जब-जब कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद की बात कही है, तब-तब वो परेशान हुई है. तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस को डुबो रही है.वही दूसरी तरफ बता दें कि आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अपने जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बल्लारी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत जय बजरंग बली के नारे के साथ की है. पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पैसों के जरिए झूठे नैरेटिव गढ़ रही है. पीएम मोदी ने ‘द केरल स्टोरी’ का भी अपने भाषण में जिक्र किया है।
इसके साथ ही बता दें कि पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे बजरंग बली कहने पर भी अब कांग्रेस को दिक्कत हो रही है।वही आपकों बतातें चले कि आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब इस पर राजनीतिक सौदेबाजी कर रही है.