बिहार नगर निकाय चुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार का शोर,31 शहरों में 9 जून को वोटिंग

 बिहार नगर निकाय चुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार का शोर,31 शहरों में 9 जून को वोटिंग
Sharing Is Caring:

बिहार में नगर निकाय आम चुनाव और उपचुनाव को लेकर प्रचार का शोर बुधवार शाम पांच बजे थम जाएगा। नगर निकाय चुनाव के लिए 9 जून को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। बिहार नगर निकाय चुनाव में सभी सीटों के लिए मतदान ईवीएम से कराया जाएगा। इसके लिए जिलों में ईवीएम की जांच की प्रक्रिया चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा की जा चुकी है। आयोग के अनुसार राज्य के 21 जिलों के 31 नगर निकायों 2 नगर निगम, 18 नगर परिषद व 11 नगर पंचायत में आम चुनाव होना है।इसके अलावा 20 जिलों के 31 नगर निकायों मुख्य पार्षद के लिए 01, उप मुख्य पार्षद के 01 और वार्ड पार्षद के 29 पदों के लिए उपचुनाव कराया जाना है।1324491 vote दरअसल आपको बताते चले कि आयोग के अनुसार नगर निकाय आम चुनाव एवं उप चुनाव को लेकर तीन वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं, राज्य में 4698 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। निकाय चुनाव को लेकर कुल 4802 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें 101 नामांकन पत्र के दौरान अस्वीकृत कर दिए गए। जबकि 4701 नामांकन पत्र स्वीकृत हुए और इनमें तीन पार्षद पद के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post