सीएम नीतीश से तेजस्वी यादव ने पूछे सवाल-3 लाख नौकरियां हम प्रक्रियाधीन करके आए हैं उसकी बहाली कब होगी?

 सीएम नीतीश से तेजस्वी यादव ने पूछे सवाल-3 लाख नौकरियां हम प्रक्रियाधीन करके आए हैं उसकी बहाली कब होगी?
Sharing Is Caring:

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ खूब बयानबाजी हो रही है तो दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नौकरी के मुद्दे पर एनडीए को लगातार घेर रहे हैं. रविवार को इस मुद्दे को लेकर उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम लोग बार-बार कहते रहे हैं कि हम जब 17 महीने सरकार में रहे तब हमने 5 लाख नौकरियां तो दी, लेकिन जो 3 लाख नौकरियां हम प्रक्रियाधीन करके आए हैं उसकी बहाली कब होगी? उन्हें सिर्फ घोषणा करनी है. इतने दिन हो गए, लेकिन इस दिशा में काम नहीं हो रहा है. युवाओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए.तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने कई बार सदन में भी इस बात को उठाया था कि लगभग अभी जो कैंसिल हुआ. एक लाख के आसपास बहाली रद्द हो गई. मेरे निकालने के बाद पेपर जो लिख हुआ उसकी बहाली जल्द आनी चाहिए और जो 3 लाख जो हम खुद फाइल पर सभी विभागों की नौकरी प्रक्रियाधीन करके आए हैं वो कब तक ये लोग नौकरी निकलेंगे, बहाली निकलेंगे? अब इतने दिन हो गए और इस दिशा में काम ही नहीं किया जा रहा है. ‘नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उसमें से मेरा स्वास्थ्य विभाग का भी लगभग डेढ़ लाख के आसपास बहाली थी. वह भी काम इन लोग नहीं कर रहे हैं. अभी समझ लीजिए कि साढे तीन से चार लाख बहाली जो है हम लोग प्रक्रियाधीन करके आए हैं उस पर कम से कम काम करना चाहिए. आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को रोड पर नाक रगड़कर बिहार और भारत की जनता से माफी मांगनी चाहिए कि 2 करोड़ नौकरी का जो वादा किया था उस नौकरी का क्या हुआ।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post