सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से काम पर लौटने को कहा,डॉक्टरों का आज भी जारी है विरोध-प्रदर्शन
सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की हड़ताल पर कहा कि अगर आप लोग काम पर नहीं लौटेंगे तो सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचा कैसे काम करेगा. इससे पूरे देश को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले की घटना के विरोध में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है. इस बीच इस मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. सुप्रीम कोर्ट स्वत: इस पूरे घटनाक्रम पर संज्ञान लेते हुए सुनवाई कर रही है. इसी बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने जूनियर डॉक्टरों की मांग को मानते हुए आरजी कर अस्पताल के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक अस्पताल तोड़फोड़ मामले में पश्चिम बंगाल सरकार और सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है।
जूनियर डॉक्टर ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम ने बताया कि उनकी मांग के अनुसार आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष को पद से हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आरजीकेएमसीएच) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में स्थानांतरित कर दिया गया है।