कनाडा मामले में भारत के समर्थन में उतरा श्रीलंका,कहा-भारत नहीं कर सकता है ऐसा,आरोप लगाना बिल्कुल गलत है

 कनाडा मामले में भारत के समर्थन में उतरा श्रीलंका,कहा-भारत नहीं कर सकता है ऐसा,आरोप लगाना  बिल्कुल गलत है
Sharing Is Caring:

बांग्लादेश के विदेश मंत्री के बाद अब श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने भी भारत-कनाडा विवाद में भारत का साथ दिया और कनाडा को लताड़ा है. समाचार एजेंसी एनएनआई ने अली साबरी ने कहा, “कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है. कनाडाई प्रधानमंत्री के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका है. यही बात उन्होंने श्रीलंका के लिए भी की, यह कहना कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ था, एक भयानक, सरासर झूठ था. सभी जानते हैं कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ.”श्रीलंका की मौजूदा हालात और भारत की सहायता पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा, ‘पिछले साल की तुलना में हालात काफी बेहतर हैं।

IMG 20230926 WA0014

महंगाई कम हुई है, रुपया स्थिर हुआ है, भंडार बढ़ा है और पर्यटन बढ़ा है. भारत ही है जिसने हमें 3.9 बिलियन रुपये की अलग-अलग तरह की की सहायता मुहैया कराई. हम आभारी हैं, भारत गर्व से उस श्रेय के एक बड़े हिस्से का दावा कर सकता है जो हमने आज हासिल किया है.चीनी रिसर्च पोत को इसी साल अक्टूबर में श्रीलंका में डॉक किए जाने को लेकर भारत की सुरक्षा चिंताओं के लेकर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी कहते हैं, ‘कुछ समय से बातचीत चल रही है. भारत ने इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. अब हम एक एसओपी लेकर आए हैं. भारत की चिंताएं हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि हम अपने क्षेत्र को शांति के क्षेत्र के तौर पर रखना चाहते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post