सोनाक्षी सिन्हा की नई वेब सीरीज ‘दहाड़’ 3 मई को होगी रिलीज

सोनाक्षी सिन्हा ‘डबल एक्सएल’ के बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर लौट रही हैं। इस बार वह सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दहाड़ते हुए नजर आएंगी। सोनाक्षी सिन्हा सीरीज ‘दहाड़’ से अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं।इस सीरीज में वह सलमान खान की तरह अपनी दबंगई दिखाएंगी। सोनाक्षी सिन्हा की आगामी सीरीज का हाल ही में पोस्टर के बाद टीजर रिलीज किया गया, जिसमें एक्ट्रेस पुलिस ऑफिसर की वर्दी पहने हुए दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। उनकी पहली वेब सीरीज ‘दहाड़’ का टीजर आपके रोंगटे खड़े कर देगा।सोनाक्षी सिन्हा प्राइम वीडियो के साथ अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। अपनी पहली सीरीज में वह स्क्रीन पर पहली बार महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का एक्सेल एंटरटेनमेंट और रीमा कागती और जोया अख्तर का प्रोडक्शन मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है।
रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय फिल्म के निर्देशन की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। सोनाक्षी सिन्हा के अलावा इस फिल्म में डार्लिंग एक्टर विजय वर्मा, गुलशन देवैया भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।इस सीरीज का ट्रेलर 3 मई को रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा की लास्ट फिल्म ‘डबल एक्सएल कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन उनकी और हुमा कुरैशी की परफॉर्मेंस को फिल्म में काफी सराहा गया।