आरजेडी कल पूरे बिहार में करेगी धरना प्रदर्शन,ओबीसी,एससी और एसटी के लिए 65% आरक्षण को लेकर बोले तेजस्वी यादव

 आरजेडी कल पूरे बिहार में करेगी धरना प्रदर्शन,ओबीसी,एससी और एसटी के लिए 65% आरक्षण को लेकर बोले तेजस्वी यादव
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय जनता दल कल यानी की रविवार को पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन करेगा। यह ऐलान पूर्व डिप्टी सीएम और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने किया है। उन्होंने कहा बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह आरक्षण को खत्म करना चाहती है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखेगा।तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए आरक्षण के सवाल पर कहा, हमारी सरकार ने ओबीसी, एससी और एसटी के लिए 65% आरक्षण दिया था, हमने इसे अनुसूची 9 के तहत शामिल करने का उल्लेख किया था। लेकिन इसे अनुसूची 9 में नहीं डाला गया। मामला अभी विचाराधीन है।’तेजस्वी ने आगे कहा, ‘हम जानते थे कि बीजेपी ऐसा नहीं चाहती थी।

1000382211

वह आरक्षण खत्म करना चाहती थी, इसलिए उसने इसे अनुसूची 9 में शामिल नहीं किया…हमने कहा था कि अगर वे (राज्य सरकार) इसे कोर्ट में ठीक से पेश नहीं करते हैं, तो राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा और अपना पक्ष रखेगा। अब कोर्ट में जा चुके हैं और कोर्ट के सामने राष्ट्रीय जनता दल अपना पक्ष पूरी मजबूती से रखेगा। इसके साथ ही तेजस्वी ने आरक्षण को लेकर धरना-प्रदर्शन का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अपनी मांग को लेकर हमने 1 सितंबर को धरना-प्रदर्शन की घोषणा की है। हम खुद भी पार्टी कार्यालय में मौजूद रहेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post