बिहार में 26 सीटों पर लड़ेगी राजद,9 पर कांग्रेस और 5 सीट पर लेफ्ट,सीट बंटवारे को लेकर आज हुआ ऐलान

 बिहार में 26 सीटों पर लड़ेगी राजद,9 पर कांग्रेस और 5 सीट पर लेफ्ट,सीट बंटवारे को लेकर आज हुआ ऐलान
Sharing Is Caring:

बिहार में कई दिनों से 40 लोकसभा सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर पेंच फंसा हुआ था। अब आरजेडी, कांग्रेस और वामदल के बीच सीट शेयरिंग हो पर सहमति बन चुकी है। सबसे ज्यादा सीटें लालू यादव की पार्टी आरजेडी को मिली हैं। इसमें आरजेडी को 26, कांग्रेस पार्टी को 9 सीटें और वाम दलों को 5 सीटें मिली हैं। आरजेडी के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सीट शेयरिंग पर बात बन गई है।इसमें गौर करने वाली बात यह है कि सीट बंटवारे में पूर्णिया सीट आरजेडी को दी गई है। पप्पू यादव के लगातार मांग करने के बाद भी पूर्णिया सीट कांग्रेस को नहीं मिली है। आरजेडी ने पहले ही बीमा भारती को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। कन्हैया कुमार को भी झटका लगा है। बेगूसराय सीट सीपीआई के खाते में चली गई है। इतना ही नही, आरजेडी के खाते में वे तीन सीटें भी आई हैं जहां पर कभी ना कभी पप्पू यादव ने चुनाव लड़ा है।आरजेडी के हिस्से में जो सीटें आई हैं उनमें झंझारपुर, मधेपुरा, महाराजगंज, नवादा, अररिया, बांका,बक्सर, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, जहानाबाद, जमुई, पाटलिपुत्र, उजियारपुर,सारण,पूर्णिया, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, सिवान, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, मुंगेर, वाल्मीकीनगर, औरंगाबाद, लोकसभा सीट शामिल हैं।कांग्रेस पार्टी को दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। जो सीटें उसे मिली हैं उनमें कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, भागलपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, समस्तीपुर लोकसभा सीट शामिल हैं। सीपीआई एमएल को काराकाट, नालंदा, काराकाट सीट मिली है। सीपीआई के खाते में बेगूसराय की सीट आई है। सीपीआईए को खगड़िया सीट मिली है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post