परिवार संग आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मनाया बर्थडे,रोहिणी बोलीं-पापा को हमारी उम्र लग जाए

 परिवार संग आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मनाया बर्थडे,रोहिणी बोलीं-पापा को हमारी उम्र लग जाए
Sharing Is Caring:

आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने अपना 76वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया है। वही बता दें कि सुबह से ही उन्हें जन्मदिन की बधाई मिल रही थी। पटना में लालू के परिवार ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और फिर लालू यादव ने अपने नातियों के साथ केक काटा हैं। इस मौके पर पत्नी राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू की बहू राजश्री यादव, बेटी मीसा भारती, रोहिणी आचार्य सहित अन्य बेटियां भी साथ दिखीं है।17 04 2021 lalu yadav bail grants 21565812 154556732 इसके बाद सभी ने लालू यादव के साथ पिक्चर ली है। पिता लालू यादव का जन्मदिन खास बनाने के लिए बेटी रोहिणी शनिवार को सिंगापुर से पटना पहुंची थीं।रोहिणी आचार्य ने देर रात ट्वीट कर लालू यादव के जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की। और लिखा कि पूरा देश दे रहा है।rashtriya janata dal rjd chief lalu prasad yadav 1672924912आज उनको जन्मदिन की बधाई। आम लोगों के अधिकार के खातिर लड़ी है जिन्होंने लंबी लड़ाई | Happy birthday papa आप को हमारी उम्र लग जाए ।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post