महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान नंबर 1 बन गया है: वसुंधरा राजे

 महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान नंबर 1 बन गया है: वसुंधरा राजे
Sharing Is Caring:

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराधिक घटनाएं राजस्थान में हुई हैं. 54 महीने में 10 लाख से अधिक घटनाएं हुई हैं. महिलाओं के साथ अत्याचार और दुष्कर्म के 2 लाख मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान नंबर वन प्रदेश बन गया है. दरअसल आपको बताते चलें कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी वार-पलटवार तेज होता नजर आ रहा है.rajasthan chief minister ashok gehlot 1664254826 ऐसे में राजस्थान में मौजूदा हालातों को देखते हुए भाजपा ने गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया है. भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर अशोक गहलोत और राहुल गांधी की विफलताओं को गिनाया. भाजपा नेताओं ने अपने ट्वीट्स में राज्य में हो रही हत्याएं, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई बड़े सवाल उठाए है। वही आपको बताते चलें कि राजस्थान के जोधपुर में हुए आपसी रंजिश के मामले में एक ही परिवार के 4 लोगों को जिंदा जलाए जाने पर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि, राजस्थान में कांग्रेस का शासन नहीं बल्कि कुशासन है.bjp 1 उन्होंने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने घर की सुरक्षा न संभाल पाने वाले पूरे राजस्थान की सुरक्षा कैसे संभालेंगे. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज मणिपुर महिलाओं के वायरल वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर शोषण करने के मामले को शर्मसार करने वाला बताया. Vasundhara Raje Sindhiya Biography in Hindiपीएम ने कहा कि मणिपुर की इस घटना पर मेरा हृदय पीड़ा से भरा हुआ है. प्रधानमंत्री इस घटना का जिक्र करते हुए इमोश्नल हो गए. उन्होंने देश को विश्वास दिलाया कि गुनहगार बख्शे नहीं जाएंगे. कहा कि बेटियों के साथ जो हुआ है, उससे देश शर्मसार हुआ है. दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post